छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर
छग प्रभारी महासचिव कु. शैलजा से भेंटकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने चरखा व कोसा गमछे से किया सम्मान…

रायपुर के सर्किट हाउस में आज छत्तीसगढ़ प्रभारी महासचिव AICC कु. शैलजा से भेंटकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने चरखा व कोसा गमछे से सम्मान किया। इस अवसर पर अमरजीत चावला प्रभारी महामंत्री PCC ने देवांगन का परिचय कराया।