
जांजगीर-चांपा। पुलिस को फर्जी मालिक बनकर कार को बेचने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर कार को बिक्रीनामा कराया था।आरोपी को सीतापुर(रायगढ़)से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यकांत सिन्हा उम्र 36 वर्ष ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG04 MJ 8078 को अपने छोटे भाई भिष्मकांत सिन्हा को देखरेख करने के लिए दिया था। जिसे विजय दास महंत ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर चलाता था। विजय दास महंत वाहन को बुकिंग में चलाने बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ एवं अन्य स्थानों पर लेकर जाता था और वाहन को अपने पास स्वयं रखता था बुकिंग से प्राप्त राशि लाकर प्रार्थी को देता था। चालक विजय दास महंत द्वारा माह जून 2022 से बुकिंग की राशि नहीं देने व वाहन को वापस नही करने पर प्रार्थी ने मुलमुला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी विजय दास महंत उम्र 30 वर्ष को रायगढ़ के सीतापुर से दिनांक 22 फरवरी को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ करने पर वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 04- MJ 8078 को स्वयं सूर्यकांत सिन्हा बनकर राछाभाठा नवागढ़ निवासी कीर्तन लाल कोसरिया को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्रीनामा पत्रक निष्पादित कराया है। जिस पर प्रकरण में धारा 419,420, 467,468,471,34 भादवि जोड़ी गई। आरोपी चालक के कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 04 MJ 8078 फर्जी आधार कार्ड एवं सिम कार्ड जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में उप निरी. संतोष कुमार शर्मा, सउनि कपिलराम साहू, आरक्षक राजा रात्रे एवं विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।