Uncategorized

“रन फॉर यूनिटी” – एकता का गूंजा संदेश, लौह पुरुष की जयंती पर चांपा दौड़ा एकता की ओर …

चांपा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शुक्रवार सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें शहर ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सौहार्द का मजबूत संदेश दिया। यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे परशुराम चौक से प्रारंभ हुआ, जिसमें एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक दौड़ लगाई गई।

राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित इस आयोजन में जिले के पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय,टीआई जय प्रकाश गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण,चिकित्सकगण, खिलाड़ी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, स्काउट, महिला एवं पुरुष खेल विभाग, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दौड़ की अवधि लगभग 30 मिनट रही, जो परशुराम चौक से गौरव पथ मार्ग तक निर्धारिक रूट पर संपन्न हुई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। आयोजन में शामिल लोगों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में शहर के संभ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों तथा प्रमुख खिलाड़ियों की सक्रिय उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में एकता का उत्साह, देशभक्ति की भावना और सद्भावना का संदेश स्पष्ट रूप से झलक रहा था।रन फॉर यूनिटी का यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करने का अवसर बना, बल्कि समाज में साझी विरासत और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूत करने का भी माध्यम बना।

Related Articles