Uncategorized

10 करोड़ का सोना जब्‍त : रायपुर में बस चेकिंग के दौरान पकड़ा, तीन कारोबारी से पूछताछ जारी …

vfzva58a new project 135710743536493192930 Console Corptech

रायपुर के टिकरापारा बस स्टैंड पर आयकर विभाग ने 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। विभाग को इस स्थान पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां जगदलपुर से 10 करोड़ से अधिक का सोना रायपुर लाया जा रहा था। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान पुलिस को तस्करों से सोना मिला है। पुलिस ने सोना को जप्त कर पुलिस ने GST विभाग को सौप दिया है। पुलिस निगरानी समिति द्वारा कार्रवाई की गई है।जानकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोने की तस्करी में शामिल थे। वहीं करोड़ों रुपये का सोना मिलने की सूचना मिलने पर आयकर अधिकारी (आईटी) भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी – अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहा है। विभाग का कहना है कि इस मामले में और भी गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोने का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य के लिए रखा गया था।

दस्‍तावेज नहीं दिखा पाए करोबारीइनती बड़ी मात्रा में सोना पकड़े जाने के बाद इनकम टैक्‍स के अधिकारियों ने पकड़े गए तीन कारोबारियों से पूछताछ की। इसी के साथ ही उनसे बैध दस्‍तावेज मांगे गए। कारोबारी कोई सबूत नहीं दे पाए। इस पर सोना जब्‍त कर लिया गया है। आरोपियों से इनकम टैक्‍स की टीम पूछताछ कर रही है।

Related Articles