Uncategorized

सौभाग्य की प्राप्ति का पर्व है हरतालिका तीज – दुर्गेश महराज …

img 20240907 wa00734855685568107569835 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ग्राम खोखरा बाजार पारा मे भागवत राठौर के घर व्रतधारी महिलाओं ने हरितालिका व्रत मे भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर तीज व्रत की कथा का श्रवण किया और भगवान शिव जी से अखंड सौभाग्य व पति के दीर्घायु होने की कामना की। शिव-पार्वती और गणेश जी की मिट्टी से प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजा की। मां पार्वती को सुहाग की वस्तुएं चढ़ाई और शिव और गणेशजी को वस्त्र आदि भेंट किया। कथवाचक दुर्गेश महराज जी ने बताया कि मां पार्वती ने शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए कई वर्ष तक निर्जला व्रत रखा था। कलयुग में महिलाओं इतनी कठोर तपस्या नहीं कर सकतीं। ऐसे में उन्हें एक दिन का निर्जला व्रत रखने का विधान बताया गया है। भगवान शिव जैसा पति पाने के लिए कुंआरी कन्याएं भी इस व्रत का विधि विधान से करती हैं। हरतालिका तीज भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत मे सुहागिन महिलाओं ने कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण करते हुए विधिवत पूजा अर्चना में भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles