सीपीएल सीजन-5 का लोगो एवं ट्रॉफी अनावरण के बाद सीपीएल का नाम डीबी सीपीएल हुआ,प्रायोजक डीबी वेंचर चांपा…



🔴 खेल प्रतिभाओं को मंच देने आगे आया डीबी वेंचर, सीपीएल-2025 को मिलेगा बड़ा समर्थन। मॉर्निंग क्रिकेट परिवार ने किया सीपीएल-2025 आयोजन कि घोषणा डीबी वेंचर प्रमुख प्रायोजक। चांपा प्रीमियर लीग-2025 नए रंग-रूप में, डीबी वेंचर का साथ। डीबी वेंचर बना चांपा प्रीमियर लीग-2025 का मुख्य प्रायोजक लोगो एवं ट्रॉफी का भव्य अनावरण संपन्न।

चांपा। मॉर्निंग क्रिकेट परिवार के तत्वावधान में आयोजित चांपा प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पाँचवे संस्करण का लोगो एवं ट्रॉफी अनावरण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। इस वर्ष चांपा प्रीमियर लीग 2025 का मुख्य प्रायोजक डीबी वेंचर रहेगा। आयोजन की जानकारी संयुक्त प्रेसवार्ता में मॉर्निंग क्रिकेट परिवार एवं डीबी वेंचर के डायरेक्टर धीरेन्द्र वाजपेयी द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सीएमओ नगर पालिका चांपा तथा सीपीएल-2025 की आठों टीमों के फ्रेंचाइजी गण उपस्थित थे। मॉर्निंग क्रिकेट परिवार ने मीडिया साथियों को उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मॉर्निंग परिवार ने बताया कि खेलो इंडिया से प्रेरित होकर क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में सीपीएल की शुरुआत की गई थी, जो अब लगातार विकसित होकर एक भव्य खेल आयोजन का रूप ले चुका है।मुख्य प्रायोजक बनने पर डीबी वेंचर के डायरेक्टर धीरेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि, “पिछले चार सीजन से हम इस आयोजन पर नजर बनाए हुए थे, पाँचवे संस्करण में प्रायोजक बनने का अवसर पाकर हमें खुशी है। आने वाले वर्षों में भी हम इस लीग से जुड़े रहेंगे।”
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने भालेराव मैदान के रख-रखाव एवं सहयोग संबंधी प्रश्न भी पूछे। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने बताया कि “मैदान के संरक्षण एवं विकास को लेकर प्रशासन पहले से संवेदनशील है। भालेराव मैदान के सौंदर्यीकरण व विकास हेतु योजनाएँ उच्च विभाग को भेजी गई हैं। वहीं डीबी सीपीएल से पूर्व मैदान में रंग-रोगन सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी।”

इस वर्ष सीपीएल-2025 में कुल 8 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी—
- अशोका राइडर्स – ऑनर: अशोक, दिलीप
- आरएस चैलेंजर – ऑनर: राजीव, सुदेश
- शौर्य सुपर किंग – ऑनर: जानू खुल्लर
- मां प्लाई चांपा – ऑनर: जगदीश शर्मा
- एनवाई रॉयल – ऑनर: नारायण, योगेश
- अबराज गोल्ड – ऑनर: नकिब खान
- एसबी लेजेंडर्स – ऑनर: आदित्य मेडी
- श्री सिद्धिविनायक वॉरियर्स – ऑनर: अंशु, पारस एवं प्रेम
अंत में मॉर्निंग परिवार एवं डीबी वेंचर ने लीग को सफल बनाने के लिए सभी खेलप्रेमियों से सहयोग की अपील की।





