Uncategorized

दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, चांपा अंडरब्रिज के पास घटना …

img 20250611 wa00006770555943280987304 Console Corptech

चांपाशहर के अंडर ब्रिज के पास स्थित कुमार टीवी सेंटर में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखा टीवी, इनवर्टर, बुफर बॉक्स सहित अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने में मदद की।

Related Articles