

जांजगीर-चांपा। जिले के गौरव ग्राम तागा में स्थित माँ चंडी दाई मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भव्य पुनर्निर्माण कार्य का आज विधि-विधान से भूमिपूजन किया गया। ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी आस्था से जुड़े इस मंदिर का पुनर्निर्माण आगामी चैत्र नवरात्र तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम के सरपंच रामनारायण भैना, तालेश्वर कश्यप, भैरो प्रसाद तिवारी, भवानी तिवारी, भगवान चरण कश्यप, फेंकुराम कश्यप, रामकृष्ण श्रीवास, बलदाऊ श्रीवास, अगहन लाल कश्यप, सरोज यादव (जिला सचिव, शिक्षक संघ जांजगीर), दिनेश तिवारी एवं ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रशांत तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार को आस्था और संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक बताते हुए इसे सामूहिक जनसहयोग से पूर्ण करने की एकजुटता दिखाई। उपस्थित लोगों ने कहा कि मंदिर के भव्य निर्माण से न केवल धार्मिक वातावरण सुदृढ़ होगा, बल्कि ग्राम की पहचान भी और मजबूत होगी।





