Uncategorized
राजनीतिक हलचल तेज, महंत-बंसल मुलाकात पर बढ़ी चर्चाएं, संगठनात्मक चर्चा को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने की अजय बंसल से भेंट …



जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रविवार को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष अजय बंसल के निवास पर पहुँचे, जहां दोनों के बीच सौजन्य भेंट हुई। मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विकास, संगठनात्मक गतिविधियों एवं स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ. महंत के आगमन पर अजय बंसल एवं उनके परिजनों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा, साथ ही इसे क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों और कांग्रेस के स्थानीय संगठनात्मक ढांचे के संदर्भ में महत्वपूर्ण मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आगामी समय में संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया।




