

चांपा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा में चांपा के युवा नरेन्द्र देवांगन ने उत्कृष्ट सफलता हासिल करते हुए राज्य कर निरीक्षक (GST Inspector) पद पर चयन प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र सहित देवांगन समाज में खुशी का माहौल है।

नरेन्द्र देवांगन पिता लक्ष्मीचंद देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी पानी टंकी रोड, बांधवा तालाब के किनारे नया पारा, वार्ड क्रमांक 1, चांपा हैं। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में पूरे प्रदेश में 61वां स्थान प्राप्त कर यह सफलता हासिल की है।
इससे पहले CGPSC 2023 में अपने प्रथम प्रयास में उन्होंने 105वीं रैंक हासिल कर सहायक विस्तार अधिकारी पद पर चयन पाया था। लगातार दो बार मिली सफलता ने उनकी मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगन को साबित किया है।अपनी उपलब्धि से नरेन्द्र देवांगन ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे देवांगन समाज और शहर चांपा का नाम रोशन किया है। परिवारजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।





