मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जांजगीर-चांपा में जिला स्तरीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, बीटीआई चौक पर पुतला दहन …



जांजगीर-चांपा। मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जांजगीर-चांपा जिले में जिला स्तरीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के होटल मूर्त में मनरेगा बचाओ महापंचायत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में संपन्न हुआ। सम्मेलन का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए। विशेष अतिथियों में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला प्रभारी निखिलकांत साहू, पामगढ़ विधायक श्रीमती सेशराज हरबंश, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित प्रदेश व जिला स्तर के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आज युवा दिवस है और स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। देश को आज सबसे अधिक युवाओं की आवश्यकता है और कांग्रेस पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए युवाओं से संगठन से जुड़कर संघर्ष करने का आह्वान किया।
वहीं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठन को मजबूत कर रही है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलाव मजदूरों और गरीबों के खिलाफ हैं। इसके विरोध में कांग्रेस और युवा कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
सम्मेलन में संगठन विस्तार, आगामी रणनीति तथा मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


बीटीआई चौक पर पुतला दहन, पुलिस से झूमाझटकी
सम्मेलन के बाद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में बीटीआई चौक पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ कथित झूठे मामले में गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी की स्थिति भी बनी।युवा कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।





