Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विष्णु मंदिर परिसर में युवाओं का दिखा गजब का उत्साह …

img 20240621 wa00672904962986391645085 Console Corptech

जांजगीर-चांपा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय जांजगीर के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर परिसर में एनसीसी, एनएसएस, आकांक्षा के छात्रों एवं ’’हसदेव के हीरो’’ के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में शामिल होकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं में योग को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। योगासन की विभिन्न मुद्राओं, प्राणायाम आसन एवं ध्यान की क्रियाओं को किया। जिन्हें देखकर आस पास के लोग भी बड़ी संख्या में योगाभ्यास के लिए शामिल हुए एवं सभी ने अपने दैनिक जीवन में योगाभ्यास करने का संकल्प लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
img 20240621 wa00705643421246995225139 Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles