Uncategorized

महिला कमांडो टीम के साथ पुलिस ने निकाली नशा मुक्ति रैली, अवैध शराब के विरुद्ध दिया सशक्त संदेश …

img 20260124 wa00277616914726541022420 Console Corptech


जांजगीर-चांपा। जिले में नशा उन्मूलन एवं अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा महिला कमांडो टीम के साथ नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटौद में निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में की गई। रैली का नेतृत्व निरीक्षक कमलेश सेंडे, थाना प्रभारी नवागढ़ द्वारा किया गया। रैली के दौरान पुलिस एवं महिला कमांडो टीम ने ग्रामीणों से संवाद कर नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक नुकसान की जानकारी दी तथा अवैध शराब के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने का आह्वान किया।
रैली के पश्चात थाना नवागढ़ पुलिस टीम द्वारा ग्राम कटौद एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध रूप से शराब बनाने में प्रयुक्त चुल्हे, महुआ पास एवं अन्य सामग्री बरामद की गई, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

rajangupta Console Corptech

जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब, नशा कारोबार एवं अन्य सामाजिक अपराधों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे नशा मुक्त समाज की स्थापना में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे