रामनवमीं पर चांपा नगर में निकली भव्य शोभायात्रा,शोभायात्रा में लगभग 10 हजार श्रीराम भक्त हुए शामिल,श्रीराम जी के आकर्षक झांकी के साथ नर्तक दलों ने बांधा समा…
चांपा। “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम” के उद्घोष से चांपा की गलियां बुधवार को गूंज उठी। अवसर था रामनवमीं शोभायात्रा का। इस दौरान शहर में निकली शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए युवा,महिला व बच्चे,भगवान श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। वही शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। श्रीरामनवमीं महोत्सव आयोजन समिति चांपा की ओर से उक्त शोभायात्रा का आयोजन हुआ।
बता दें कि श्रीरामनवमीं महोत्सव आयोजन समिति द्वारा विगत एक माह से विभिन्न बैठकों में इस आयोजन को भव्य बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई थी। वहीं भक्तजनों द्वारा श्रीराम पताका ध्वज लेकर नगर के रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से शाम 6 बजे शोभायात्रा निकाली जो मुख्य मार्ग से बरपाली चौक,लायंस चौक, थाना चौक,सुभाष चौक, राधाकृष्ण मंदिर, सदर बाजार,कदम चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल परशुराम चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुँची।वहाँ श्रीराम जी की महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम स्थल में नगर के गीतकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।पूरा चांपा नगर ध्वज से सजा हुआ एवं सबसे आग्रह किया गया था कि अपने घर एवं दुकान के आगे रंगोली सजाकर दीप प्रज्वलन करें।
रामनवमीं पर्व को भव्य बनाने में नगरवासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रीराम जन्म महोत्सव नगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया।शोभायात्रा में नगर एवं आसपास के ग्राम के महिला, पुरुष, बालवृंद पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण कर्मा नृत्य रहा, जिसमें 35 पुरुषों का समूह था। इसके साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामदरबार के भव्य रथ को घोड़े द्वारा खींचा जा रहा था।शोभायात्रा में मेरठ से विशेष झांकी आई हुई थी जिसमे बाहुबली हनुमान जी,बाहुबली महादेव एवं माँ काली शामिल थी।इस पूरे आयोजन को लेकर जहां नगर को भव्य रूप से सजाया गया था तो वही विभिन्न समाज के लोगों एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तजनों के लिए जगह-जगह शीतल पेयजल, बिस्कुट, कोल्डड्रिंक की व्यवस्था भी की गई थी।
रामनवमी पर दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल – रामनवमी पर चांपा नगर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, देश में रामनवमी के मौके पर जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान चांपा में भी रामनवमी पर नगर के रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल और पानी वितरण किया।श्रीराम शोभायात्रा का स्वागत करने वाले मो. इब्राहिम मेमन ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे, यही हमारे देश हिंदुस्तान की पहचान और तहज़ीब है।उन्होंने कहा कि हम सब धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्योहारों पर इकट्ठा होकर बधाइयां देनी चाहिए और मिल कर पर्व मनाना चाहिए।