Uncategorized

चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय चरण का हुआ समापन …

img 20240623 wa00128233376094224116563 Console Corptech

चांपा। प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए शिक्षको की दिए जा रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय चरण का समापन शनिवार को हुआ । तीन जोन में बांटकर शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया । समापन अवसर पर बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान की तार्किक समझ का प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा प्राप्त किया है । जिसमें आप सभी ने अपने अनुभवों की प्रस्तुति के साथ राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022 की रूपरेखा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संरचना और आवश्यकता के महत्व, भाषा शिक्षण के चार ब्लाक (मौखिक भाषा का विकास, डिकोडिंग, पठन, लेखन) गणित शिक्षण के चार ब्लाक, नवाजतन, जादुई पिटारा, बहु भाषा शिक्षण, बहुस्तरीय कक्षा का व्यवहारिक रूप से अपनी समझ परिपक्व की है । आप सभी से आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम सभी एफ एल एन के उद्देश्य और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपने विद्यालय में प्रथम दिवस से ही शुरुआत कर लक्ष्य विशेष की प्राप्ति समय पूर्व प्राप्त कर अपने विद्यालय को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे । आप सभी सदैव सहयोगात्मक, सकारात्मक व्यवहार के धनी हैं निश्चित रूप से आप एक विशेष योजना विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए दृढ संकल्पित हैं।सभी शिक्षको को अभ्यास पुस्तिका और स्कूल रेडीनेस की पुस्तकें प्रदान की गई है जिसका निरंतर समुचित उपयोग कर बच्चों को दक्ष और कुशल बनाएंगे। मास्टर ट्रेनर धरमदास मानिकपुरी , दुष्यंत राज ,गुलजार बरेठ एवं निशांत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था राजेश कश्यप ने किया ।

Related Articles