होलसेल कारीडोर निर्माण के लिए स्थल चयन और हाट बाजार में सुविधाएं मुहैया कराने चेंबर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

चांपा। चेंबर्स ने कलेक्टर से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें चेंबर्स ने होलसेल कारीडोर निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री के घोषणानुरूप साप्ताहिक एवं दैनिक हाट बाजार स्थल पर विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
चेंबर्स के जिला प्रभारी अनिल मनवानी, अध्यक्ष राजन गुप्ता, ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, उपाध्यक्ष धीरज सोनी, संरक्षक संतोष सोनी, चेयरमैन अशोक चौधरी, प्रदेश महामंत्री मनोज धमेचा, सचिव मनोज वीरानी, अमरजीत सलूजा, प्रदीप नामदेव व संतोष जब्बल का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग चेंबर्स आफ कामर्स के 63वें वार्षिक अधिवेशन में कहा था कि विभिन्न जगहों में हाट बाजार संचालित है, जहां रखरखाव, शौचालय, वाहन स्टैंड, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी व नियमित साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी। ज्ञापन में इस घोषणा के अनुरूप चांपा के हटरी बाजार, कोटाडबरी के हाट बाजार सहित शहर के विभिन्न जगहों में संचालित नियमित व साप्ताहिक हाट बाजार स्थलों में उक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसी तरह चेंबर्स ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग की है कि मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप हर जिले में थोक बाजारों के लिए होलसेल कारीडोर निर्माण किया जाना है। इसके तहत पिछले साल 16 नवंबर को हुए पत्राचार के अनुसार जांजगीर चांपा जिले में थोक बाजार के लिए होलसेल कारीडोर निर्माण के लिए स्थल चयन करने की आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि डुमरतराई व बिलासपुर स्थित व्यापार बिहार की तर्ज पर प्राथमिकता से थोक बाजार के लिए शहर के बाहर होलसेल कारीडोर के लिए उचित स्थान चयन करने अधीनस्थों को निर्देशित करें, ताकि जिले के व्यापार व उद्योग को गति मिल सके और यह जिला राजस्व में वृद्धि कर सके।