बलौदा में पहली बार भारत बैडमिंटन और फिटनेस क्लब के तत्वावधान में बैडमिंटन का सफल आयोजन किया गया…

बलौदा। नगर में पहली बार भारत बैंडमिटन और फिटनेस क्लब के तत्वाधान में बैंडमिंटन गेम का सफल आयोजन किया गया। इसमें नगर के सम्मानीय अनीश कटकवार, अनिल श्रीवास एवं राकेश कटकवार अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
बैडमिंटन का यह खेल एकल और युगल दोनों वर्गों में 11-11 के 3 सेट्स में खेला गया, जिसमे नगर के अलग अलग स्कूलों से आए बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। युगल स्पर्धा में प्रथम स्थान पर मयंक अग्रवाल और देवेंद्र श्रीवास, द्वितीय स्थान पर रजत सोनी और दिव्यांश ठाकुर तथा तीसरे स्थान पर पीयुष और वैभव रहें । वहीं एकल गेम में उमदा प्रदर्शन करते हुए नितेश रात्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रहलाद तथा तीसरे स्थान पर रजत ने अपना नाम दर्ज किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं नियोजक भाई रोमेश कटकवार व अंकित कटकवार रहें जिन्हें नगर के प्रतिष्ठित भैया मयंक ठाकुर, BBFC क्लब के सदस्य प्रशांत साहू,संतराम साहू, भावेश सांडे, हर्ष सोनी, अभिकांत कटकवार और किशोर देवांगन का भरपूर सहयोग मिला।मोबाइल के ओवरयूज से बच्चों में खेलों के प्रति अरुचि को देखते हुए , इस स्पर्धा का आयोजन किया गया, ताकि स्पर्धा के माध्यम से उनके अंदर की खेल भावना को जगाया जा सके। बच्चों के उत्साह को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि क्लब अपने उद्देश की पूर्ति सफलतापूर्वक कर पाया हैं ।