छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विज्ञान मेला : जल प्रदूषण में पुरस्कृत हुई अंशिका …

चांपा । स्थानीय बरपाली चौक निवासी रोशन हार्डवेयर एवं अजय स्पोर्ट्स के संचालक अजय अग्रवाल की सुपुत्री कुमारी अंशिका अग्रवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के कक्षा अष्टम की छात्रा अंशिका अग्रवाल ने जल प्रदूषण में तृतीय स्थान प्राप्त की हैं । बचपन से ही प्रतिभाशाली एवं मेघा शक्ति की धनी अंशिका को सफलता मिलने पर रौशन लाल- कमला अग्रवाल दादा-दादी , माता-पिता एवं परिवार के लोग हर्षित हैं ।प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने कहा हैं कि आर्थिक रुप से सक्षम रौशन अग्रवाल परिवार बच्चें और बच्चियों में भेदभाव नहीं करते एक ऐसे माहौल घर-परिवार में बनाकर रखें हुए हैं कि प्यार , करुणा और मेहनत से बच्चें आगे बढ़े । अंशिका बिटियां रानी में सीखने की तीव्र ललक हैं और वह एक-बार में ही सीख लेती हैं । विज्ञान और गणित विषय में उसे गहरी दिलचस्पी हैं और छोटी-सी उम्र में ही घंटों पढ़ती रहती हैं । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,चांपा में विज्ञान सप्ताह -2023 के अंतर्गत प्रतिस्पर्धा में स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न मांडल, चार्ट ,प्रोजेक्ट और विज्ञान विषय से संबंधित उपकरण बनाकर प्रस्तुत किया । उस मांडल में अंशिका ने विज्ञान विषय पर पुरस्कृत होने पर बधाईयां ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles