छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाराजनीतिक

लोगों की अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार इब्राहिम मेमन की हुई कांग्रेस में वापसी, कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता रहे मौजूद …

जांजगीर-चांपा। कई तरह के अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार इब्राहिम मेमन ने कांग्रेस में अपनी वापसी कर ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, एआईसीसी सचिव सह प्रभारी चन्दन यादव, विजय जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा ओड़ाकर मेमन को कांग्रेस प्रवेश कराया। इसके साथ ही मेमन अब राजनीति में सक्रिय नजर आएंगे।

IMG 20230922 WA0025 Console Corptech


बता दें कि पिछले कुछ समय में इब्राहिम मेमन का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के साथ सौजन्य मुलाकात की खबरों ने कई तरह की चर्चा को जन्म दिया था। क्योंकि इब्राहिम मेमन क्षेत्र ने कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के दौर में जनहित की कई लड़ाई लड़ी। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वो सदैव सड़क की लड़ाई लड़ते रहे हैं। लेकिन जोगी कांग्रेस के बाद से इब्राहिम मेमन शांत रहकर चिंतन मनन कर रहे थे। फिलहाल, विधानसभा चुनाव के ऐनपहले इब्राहिम मेमन का कांग्रेस में वापसी करने से कई तरह के अब समीकरण बन सकते हैं।

IMG 20230922 WA0033 1 Console Corptech

इब्राहिम मेमन के जनाधार को कोई नकार नहीं सकता। मेमन छात्र राजनीती से ही सक्रिय और आंदोलनकारी नेता की छवि रही है।उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश के कई ज्वलंत और जनहित मामलो पर आंदोलन किया सडक की लड़ाई लड़ी कई बार जेल यात्रा भी कर चुके है। एक समय था जब मेमन जोगी के शासनकाल मे जिले के सबसे पावरफूल नेताओं में से एक माने जाते थे। आज पुनः घर वापसी पर इब्राहिम मेमन के समर्थकों में खासा उत्साह का माहौल है एवं निश्चित मेमन की कांग्रेस वापसी से कांग्रेस पुरे जिले में मजबूत होंगी

Related Articles