छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

गणतंत्र दिवस पर संकुल सोंठी के उत्कृष्ट शिक्षकों का किया गया सम्मान…

चांपा। संकुल केंद्र सोंठी में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण पश्चात मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।इस पावन अवसर पर संकुल केंद्र सोंठी के प्रतिभाशाली उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विकासखंड स्रोत समन्वयक हिरेन्द्र बेहार एवं अध्यक्षता संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कंवर ने की।

मुख्य अतिथि द्वारा हाईस्कूल सोंठी के व्याख्याता परंपरा क्षत्रिय,प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक ममता जायसवाल,प्राथमिक शाला धनुवारपारा के सहायक शिक्षक देवकुमार सूर्यवंशी एवं लक्ष्मी राव को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।इस अवसर हिरेन्द्र बेहार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे बम्हनीडीह ब्लॉक में सोंठी संकुल शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भी सक्रियता के साथ आगे है जो निसंदेह प्रशंसनीय है।इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर राज्य स्तर पर संकुल केंद्र सोंठी का नाम रोशन करें । शिक्षा के क्षेत्र ऐसा कार्य करे जो दूसरो के लिए अनुकरणीय हो । उन्होंने सभी को बधाई देते हुए सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने प्रेरित किया

इस अवसर पर सीएसी खेतरपाल सिंह राज, संतोष सिंह , विवेक राठौर , राजेश बरेठ , दूजेंद्र कर्मशील , राजेश कश्यप , नवीन राठौर अशोक राज , दिलासा सागर , संगीता कसेर , अंजू राठौर , विनीता खरसन , शशि सोनी , नंदिनी कंवर , ललिता खूंटे , शालिनी घृतलहरे, सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित थे

Related Articles