छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्षों ने पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से भेंटकर लिए मार्गर्शन…

जांजगीर-चांपा। सेवा सहकारी समिति, कुटरा, गौद, बनारी, बोड़सरा और मुनुन्द के नव नियुक्त अध्यक्ष क्रमशः उमेन्द राम कश्यप, चंद्रिका प्रसाद साहू, प्रमोद कुमार पाण्डेय, शशि कुमार यादव और दिनेश पाण्डेय ने चांपा स्थित आवास सह कार्यालय में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

इस अससर पर देवांगन ने कहा कि आप लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में काम करने के लिए तथा प्रदेश में संचालित योजनाओं का लाभ निम्न तबके के किसानों को पूर्ण रूप से मिलें, इसी उद्देश्य से सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का भार आप लोगों को सौंपा गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग किसानों के हित में निरंतर काम करते हुए पद की गौरव को बढ़ाने में कामयाब होंगे। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आप लोगों के साथ है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर भड़ेसर से धनपत करियारे, बोड़सरा के जनपद सदस्य अनिश कुमार साहू, सिवनी से रामगोपाल राठौर, नारायण राठौर, विशेषण धीवर, द्वासराम बरेठ महंत से राजेश कश्यप, नंदलाल कश्यप, धाराशिव रोगदा से बेनिलाल यादव, रोहित यादव, बालकृष्ण यादव उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

नवनियुक्त अध्यक्ष चार्ज लेंगे 30 को
सेवा सहकारी समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष 30 जनवरी को ग्राम कुटरा में सुबह 11 बजे पदभार संभालेंगे। इसी दिन ग्राम बोड़सरा में दोपहर 2 और ग्राम भड़ेसर में शाम 4 बजे नवनियुक्त अध्यक्ष चार्ज लेंगे। इन सभी जगहों में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर ने सभी लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Related Articles