छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांट कर उनके बीच मनाया बाल दिवस…

जांजगीर चांपा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय खड़फडी पारा जांजगीर पहुंचकर छोटे छोटे गरीब बच्चों को किताब, कापी, पेंसिल, रबड़ और कम्पास बॉक्स बांटकर उनके बीच बाल दिवस मनाया। साथ ही साथ वहां स्थित कन्या छात्रावास के बलिकावों को पेन वितरित किया।

pratik Console Corptech

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “राजीनीति या सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों को बच्चों की निश्छलता और समभाव को अपना आदर्श बनाना चाहिए”। इस अवसर पर उन्होंने पंडित नेहरू का देश के लिए किए गए त्याग और योगदान को याद किया, उन्होंने बताया कि पंडित नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे और स्वतंत्रता के पूर्व और बाद कि राजनीति में केंद्रीय व्यक्तित्व थे। महात्मा गांधी के संरक्षण में वो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे और नौ साल जेल में रहकर साथ ही साथ दो साल नजरबंद रहकर भारत की आजादी में अपना योगदान दिया।। बाल दिवस के अवसर पर अपने बीच इंजी. पाण्डेय को पाकर बच्चे बेहद खुश हुए।।

Related Articles