Uncategorized

कलेक्टर बनकर सरपंच से 10% कमीशन मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे …

img 20241019 wa00852600771598386499191 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच को 10 लाख रुपए का सीसी रोड स्वीकृति हुआ है कहकर, फोन कर पैसे की कमीशन मांग करने वाला आरोपी को बलौदा/साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है।

mahendra 2 Console Corptech

थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 16.10.2024 को एक व्यक्ति मोबाईल धारक द्वारा फोन कर अपने आप को जिला कलेक्टर बताकर ग्राम पंचायत चारपारा में 10 लाख रुपया का सीसी रोड स्वीकृति हुआ है। जिसका कमीशन 10% करीबन 1 लाख लगेगा कहकर मांग किया और स्वीकृत राशि एक सप्ताह में आपके खाते में आ जायेगा कहने लगा। बलौदा में धारा 318(4),319(2),62 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा मोबाइल धारक आरोपी का पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल जांजगीर की मदद से तकनीकी सहायता से मोबाईल धारक आरोपी दिनेश अजगल्ले उम्र 36 साल निवासी ग्राम छोटेखैरा थाना सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल पता प्रभात चौक बिलासपुर तरफ होना पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को बिलासपुर से पकड़ा जिसको पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने एवं घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे उनि. राजेश कुमार शाह थाना बलौदा एवं सायबर सेल जांजगीर व थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles