मालखरौदा। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े पाडरमुडा में 26 जनवरी को सचिव पंचायत भवन नही आई, जो विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।
एक ओर जहां सरपंच और उपसरपंच सचिव पर आरोप -प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सचिव अवकाश लेने की बात करते नजर आ रहे हैं। जिस पर घमासान मचा हुआ है। बता दें कि 26 जनवरी के दिन पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था। साथ ही तिरंगा फहराया जा रहा था, लेकिन ग्राम पंचायत बड़े बड़े पाडरमुडा में सरपंच और उपसरपंच का आरोप है कि सचिव यामिनी धीरहे ने जानबूझ कर ग्राम पंचायत को ताला देकर घर में थी, जिसको लेकर के मामले में जनपद पंचायत मालखरौदा में शिकायत की गई है।
मेरे ऊपर लगाए सभी आरोप निराधार – सचिव यामनी धीरहे
वही पूरे मामले में जब ग्राम पंचायत बड़े पाडरमुडा की सचिव यामिनी धिरहे से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं 2 दिनों के अवकाश में थी। जिसका मैंने मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पहले से सूचित कर दी थी। इसके बाद भी मुझ पर इस तरह के आरोप लगाया जा रहा है, जो कि बिल्कुल निराधार है। मामला तूल पकड़ने के बाद सचिव ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। साथ ही बताया गया कि ग्राम पंचायत बड़े पाडरमुडा में बड़े ही उत्साह के साथ तिरंगा लहराया गया था।
मामले पर क्या कहते है सीईओ संदीप पोयम
मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप पोयम से मामले में बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत की सचिव यामनी धीरहे को मेडिकल अवकाश दिया गया था 2 दिनों का जिस वजह से ग्राम पंचायत में नहीं गई थी साथ ही ग्राम पंचायत से शिकायत मिली है कि ग्राम पंचायत को ताला देकर सचिव जानबूझकर पंचायत नहीं आई जोकि मेडिकल अवकाश होने के कारण सचिव ग्राम पंचायत नहीं गई थी।