
जांजगीर चांपा। नपाध्यक्ष जय थवाईत,नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,पार्षद तमिन्द्र देवांगन,पुसाउ सिदार,अनिल रात्रे सहित अवधेश यादव ने जिला कलेक्टर को कोसे का साल एवं बुके देकर भेंट किया।कलेक्टर ने नगर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली साथ ही नवनिर्माण आत्मानन्द स्कूल और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की जानकारी ली। कलेक्टर ने विशेष रूप से चांपा नगर की पहचान कोसा,कांसा और कंचन की इस नगरी में कोसा और कांसा का बर्तन किस तरह बनाया जाता है इसे देखने की इच्छा जताई जिसपर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने उन्हें न्यौता दिया।