छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जल जीवन मिशन के कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ PHE के EE को दिया गया ज्ञापन…

जांजगीर चांपा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के विभिन्न ग्रामों में पानी टंकी, पाइपलाइन विस्तार एवं प्रत्येक घर तक पेयजल आपूर्ति हेतु चबूतरा निर्माण किया जा रहा है ।इस काम में ठेकेदारों के द्वारा गंभीर अनियमितता और भारी भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हो रही है। इस संबंध में शासन का ध्यान आकृष्ट करने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड चांपा को ज्ञापन दिया गया , जिसमें संबंधित विषयों पर जांच एवं कार्यवाही की मांग की गई।

ज्ञात हो कि विकासखंड नवागढ़ के ग्राम दहिदा, कर्रा और भैंसमुड़ी में जल जीवन मिशन के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा लगातार की जा रही थी ।उक्त गांवों में पाइप लाइन विस्तार में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है ।साथ ही जवाबदार अधिकारियों की मिलीभगत से गलत जानकारी एवं मूल्यांकन के आधार पर ठेकेदारों को 60% से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। ग्राम वासियों के द्वारा सूचना के अधिकार द्वारा प्राप्त जानकारी और भौतिक सत्यापन में जमीन आसमान का अंतर देखा जा रहा हैं ।प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर जिसकी शिकायत आज की गई है में कहा गया है कि ग्राम दहिदा में ईट खरीदी, मिट्टी खुदाई, पाइप फिटिंग में फर्जीवाड़ा ,मिट्टी सप्लाई और फीलिंग में फर्जीवाड़ा, मिक्सर मशीन के नाम पर ,स्टील वर्क के नाम पर एवं टेस्ट ट्रायल और वाइट पेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा देखने को मिल रहा है। वही ग्राम कर्रा और भैंसमुड़ी में भी इसी प्रकार का गोलमाल ठेकेदार के द्वारा करते हुए भ्रष्टाचार की हद पार कर दी गयी है। भैंसमुड़ी में काम ना होने के बाद भी ठेकेदार को निर्धारित समय के 2 माह पूर्व ही भुगतान किया जा चुका है । उक्त तीनों गांव में हुए गड़बड़ झाले को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है ।ज्ञापन में तत्काल एवं निष्पक्ष जांच तथा गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। संबंधित मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाए जाने की बात भी कही गई है ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत सिंह ठाकुर, समर्थ सिंह ,अभिमन्यु राठौर आकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles