छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वर्णकार समाज जांजगीर ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि…

जांजगीर चांपा। 14 फरवरी साल 2019 को देश आतंकी हमले से दहल गया था। पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले को आतंकियों द्वारा टक्कर दी गई थी। उसके बाद जो धमाका हुआ। उसकी गूंज शायद आज भी हर एक भारतीय को याद है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

14 फरवरी को भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाता है। आज उन 40 वीर सपूतों को पूरा देश याद कर रहा है, जिनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आया था। स्वर्णकार युवा मंच के अध्यक्ष संजय सराफ (संजू ) ने कहा कि हमारे 40 बहादुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे हम सभी भारतीय नागरिक कभी नहीं भूल सकते। कभी नहीं भूल सकते शहीदों के इस सर्वोच्च बलिदान को ।
श्रद्धांजलि देने के समय स्वर्णकार समाज सर्किल जांजगीर
अध्यक्ष दिलीप सराफ, सचिव चंद्रभूषण सराफ, मीडिया प्रभारी शरद सराफ, राकेश रोशन एवम स्वर्णकार युवा मंच जांजगीर के अध्यक्ष संजय शराफ (संजू), सचिव योगेश सोनी, उपाध्यक्ष शुभम सोनी, रत्नेश सराफ, सुधांशु शेखर सोनी एवं विवेक सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles