छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पीजी कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन …

चांपा। शा एम एम आर पी जी कॉलेज चाम्पा में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ पुष्पराज सिंह प्राध्यापक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं डॉ दिलीप कुमार थे। डॉ सिंह ने रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन इन बॉटनी में अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया। डॉ दिलीप कुमार ने एप्रोचेस टू इंटरप्रियोनेरशिप एक्टिविटीज पर व्याख्यान दिया, उन्होंने स्किल डेवलोपमेन्ट, घर पर कैसे छोटे छोटे काम कैसे शरुआत कर सकते हैं।उन्होंने वर्मीकम्पोस्ट बनाने, बांस आर्ट, पैरा आर्ट , अजोला कल्टीवेशन , मशरूम कल्टीवेशन के बारे में विस्तार से बताया। डॉ सिंह और डॉ कुमार ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया उन्होंने परिश्रम करके कैसे सफलता प्राप्त कर सकते हैं एवं पढ़ाई के साथ साथ कैसे अर्थोपार्जन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो नीलिमा पांडेय , डॉ बंजारे , दिलेश्वरी कश्यप, पार्वती कर्ष, शिव सूर्यवंशी, हेम यादव एम एस सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

img 20231224 wa00341892792735545472842 Console Corptech

Related Articles