Uncategorized

लोकसभा निर्वाचन 2024: मतगणना का कार्य महत्वपूर्ण, गंभीरता के साथ एवं त्रुटिरहित कार्य करें पूर्ण – कलेक्टर

img 20240521 wa00451671062152253400295 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मतगणना कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए शतप्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के लिए आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित मतगणना प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतगणना के दिन निर्धारित समयावधि में मतगणना स्थल में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना अधिकारियों को मतगणना कार्य की विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबी की गणना शुरू की जाएगी। इसके बाद ईव्हीएम मशीन से मतों की गणना की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया सहित पूरी तरह से मतगणना कक्ष, मतगणना परिसर, स्ट्रांग रूम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

मतगणना कार्य के साथ ही टेबुलेशन, ईव्हीएम एवं अन्य प्रपत्रों की सीलिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स सभी अधिकारियों की मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

Related Articles