Uncategorized

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में सम्मानित हुई ममता …

img 20250107 wa0046172789677849563059 Console Corptech

चांपा। डॉ अम्बेडकर पे बेक टू सोसायटी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सेमिनार महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत सावित्री बाई फूले जयंती पर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं का संवैधानिक अधिकार पर शोध लेखन में शिक्षिका ममता जायसवाल को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ इंदु अनंत कुलसचिव शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ , एस पी वैद्य अपर कलेक्टर जांजगीर चांपा , प्रोफेसर प्यारे लाल आदिले , डॉ जगत, पुष्पा दिवाकर एबीईओ , डॉ अजय पटेल सहायक प्राध्यापक कोरबा , अरविंद कुमार सहायक प्राध्यापक नगरदा ,डॉ कुंजकिशोर प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगाकोहरौद सहित अनेक अतिथियो के आतिथ्य में संप्पन हुआ । ममता को यह सम्मान महिलाओं का संवैधानिक अधिकार पर शोध लेखन पर प्रदान किया है । राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में संस्था द्वारा प्रकाशित अंतर्दृष्टि वामा पुस्तक में इनके शोध लेख स्थान दिया गया है । शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य के लिए ममता कई बार सम्मानित हो चुकी है । उनका कहना है कि महिलाओं के संवैधानिक अधिकार की रक्षा जरूरी है । महिलाओं को उनके अधिकारों के लिये जागरूक करना होगा ।ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर निडरता के साथ प्रगति कर सके इसके सबको पहल करना होगा ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles