
जांजगीर चांपा। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के नवीन कार्यालय मारूति टाऊन चाम्पा में अनेक गांवों के राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्षगण ने पूर्व विधायक देवांगन से भेंट की।
इस दौरान पूर्व विधायक देवांगन ने सभी से अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों, जवानों, माता-बहनों एवं सभी वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है और इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ की आर्थिक दशा खुशहाल हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार घर-घर तक पहुंचाएं और चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।इस अवसर पर ग्राम मरकाडीह (बोड़सरा), मेहन्दा, अमोदा, पीथमपुर, सेवई, पेण्ड्री, मौहाडीह एवं धनेली के मितान क्लब के अध्यक्ष के साथ ही साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर भी उपस्थित थे।