छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ट्रायसायकल एवं बैशाखी दौड़ प्रतियोगिता में नपाध्यक्ष जय थवाईत ने दिव्यांगजन को किया पुरस्कृत…

चांपा। दिव्यांगजनों के लिए समाज कल्याण विभाग एवं नगर पालिका परिषद चाम्पा के संयुक्त तत्वधान में 29 एवं 30 दिसम्बर को दो दिवसीय दिव्यांगजन स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाणीकरण शिविर तथा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।

IMG 20221230 WA0003 Console Corptech

प्रथम दिवस अंबेडकर भवन चाम्पा में आयोजित प्रमाणीकरण शिविर में जिला मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगजनों के 102 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये तथा द्वितीय दिवस को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में निहित प्रावधानों के क्रियान्वयन पर परिचर्चा एवं खेल-कूद प्रतियोगिता अन्तर्गत ट्रायसायकल एवं बैशाखी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे दिव्यांगजनों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। ट्रायसायकल दौड़ में प्रथम स्थान लक्की सोनी, द्वितीय स्थान अरविन्द कुमार एवं तृतीय स्थान गोपाल सिंह ने प्राप्त किया, इसी प्रकार बैशाखी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्की सोनी (कोरबा), द्वितीय स्थान अरविन्द पंकज एवं सन्तावना पुरस्कार श्रीमती लक्ष्मी बरेठ ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद चाम्पा के अध्यक्ष जय थवाईत, कार्यक्रम के अध्यक्षता कैलाश जांगड़े, प्रदेश अध्यक्ष, आदर्श दिव्यांग एवं तृतीय लिंग सेवा संस्थान छ.ग., विशिष्ट अतिथि के रूप मे अनिल राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता ईकबाल अंसारी ऐल्डरमेन नगर पालिका परिषद चाम्पा, महेश राठौर,प्रताप सिंह गोंड, अध्यक्ष, छ.ग. दिव्यांग कल्याण संघ,अरविंद कुमार, आदर्श दिव्यांग एवं तृतीय लिंग सेवा संस्थान एवं मान पार्षद अनिल रात्रे, पुसाउ सिंह सिदार, पुरुषोत्तम देवांगन का गरिमामय उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर जय थवाईत ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं इत्तफाक है, इनमें सामान्य व्यक्तियों से अधिक गुण निहित होते है, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इनके समग्र पुनर्वास एवं सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाये संचालित है।जिसका लाभ प्रदेश के दिव्यांगजनों को मिल रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल राठौर द्वारा सुगम्य भारत अभियान का जिक्र करते हुए जिला एवं नगरीय निकायों के सार्वजनिक भवनों को सुगम्य बनाये जाने की बात कही गयी। उप संचालक समाज कल्याण टी.पी भावे द्वारा स्वागत उद्बोधन में विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी।

IMG 20221230 WA0004 Console Corptech

कार्यक्रम का संचालन केशवचन्द्र साहू व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया, खेल-कूद के संपादन श्रीमती गौरी साहू एवं चन्द्रशेखर महतो, व्यायाम शिक्षक द्वारा कराया गया, दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए शासकीय एम. एम. आर. महाविद्यालय के एन. एस. एस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें, साथ ही उक्त कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा 05 यूनीट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में लेखराम साहू द्वारा कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles