Uncategorized

बलौदा में बेहतर पुलिसिंग देने के लिए सराफ़ा व्यापारी संघ ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर दिया साधुवाद…

बलौदा। नगर में बेहतर पुलिसिंग मिलने से खुश सराफा व्यापारी संघ बलौदा ने आज बलौदा थाना प्रभारी गोपाल‌ सतपथी से मुलाक़ात कर उन्हें साधुवाद दिया।

pratik Console Corptech

व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि गोपाल सतपथी द्वारा थाना प्रभार लेने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थिति में बहुत सुधार हुआ है । एवं किसी भी प्रकार की अपराध घटित होने पर तत्काल कार्यवाही की जाती है । जिससे क्षेत्र के नागरिक एवं व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं । वही व्यापारी संघ द्वारा उम्मीद जताई गई कि भविष्य में भी क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी पुलिसिंग मिलने के साथ-साथ कानून के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ाने का काम थाना प्रभारी द्वारा किया जाएगा । साथ ही व्यापारी संघ भी हमेशा पुलिस को सहयोग करेगा ।

इस अवसर पर सफारा व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेश सोनी , सुरेंद्र सोनी , राधेश्याम सोनी , नारायण सोनी , सुदर्शन सोनी सहित पुलिस स्टाफ व‌ अन्य लोग‌ उपस्थित रहें ।‌

Related Articles