चैतन्य महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए पद्मश्री अनुज शर्मा, महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र पुरस्कृत हुए पद्मश्री अनुज शर्मा से…
जांजगीर चांपा। चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ में 20 फरवरी 2023 को 22 वाँ चैतन्य महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा , अर्जुन तिवारी जिला संगठन प्रभारी कांग्रेस ,लोकगीत गायक तथा छाया विधायक गोरेलाल बर्मन, प्रकाश कुमार त्रिपाठी कुलसचिव नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।
पद्मश्री अनुज शर्मा ने सर्वप्रथम महाविद्यालय का अवलोकन करते हुए महाविद्यालय के मार्बल टाइल से बने भव्य शतरंज कोर्ट में महाविद्यालय संचालक वीरेंद्र तिवारी के साथ शतरंज खेल का आनंद लिया। तत्पश्चात माता सरस्वती जी के पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस बीच महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डॉ. गरिमा तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि महाविद्यालय हमेशा से क्षेत्र की प्रतिभा का सम्मान करता रहा है और विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर उन्हे बेहतर बनाने का प्रयास महाविद्यालय कर रहा है। इसी परंपरा की कड़ी को बढ़ाते हुए महाविद्यालय आज इस मंच पर प्रतिभा सम्मान करने जा रहा है। महाविद्यालय प्राण पण होकर विद्यार्थियों के विकास के समस्त सार्थक प्रयास करता रहेगा। छत्तीसगढ़ माटी के दो महान कलाकारों को इस मंच पर पाकर महाविद्यालय गर्व कर रहा है। लोक कलाकार गोरेलाल बर्मन ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों तथा जनता को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “पपीहा जैसे संगीत के प्यासा जन सेवा मोर करम धरम “जीवन का हर पल मानव सेवा एवं समाज सेवा में बिताना ही बड़ी बात है श्री बर्मन ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत गाकर लोगों को छत्तीसगढ़ की सस्कृति से अवगत कराया। पद्मश्री सम्मान से सम्मानित अनुज शर्मा ने याद करते कहा कि 2019 महाविद्यालय में पहली बार आया था और आज 2023 में दूसरी बार आने पर भी इस महाविद्यालय और पामगढ़ की जनता का प्यार मिल रहा है जिससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवावस्था से ही व्यक्तित्व विकास के निर्माण करने की चेष्टा करनी चाहिए । उन्होंने सफलता के सूत्रों के बारे में बताया कि यदि आप अंतिम प्रयास में असफल होते हैं तो एक प्रयास और करें। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर जिज्ञासा को शांत भी किया। मातृभूमि के प्रति समर्पण आदर का भाव को मोर छईहां भुइयां के गाने के माध्यम से गा कर व्यक्त किया। अपने मनमोहक गीत संगीत के माध्यम से दर्शकों के हृदय में मनोहर छटा छोड़ी। इस बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का छाप छोड़ने वाले चैतन्य महाविद्यालय के 22 मलखंब, कुश्ती, कबड्डी फुटबाल खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। एनएसएस उत्कृष्ट स्वयं सेवकों तथा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, समाजकार्य विभाग, कला ,वाणिज्य, प्रबंधन, विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को प्रतिभा अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया।बेस्ट हाउस का खिताब एक्सप्लोरर्स हाउस को दिया गया तो वहीं बेस्ट मेंटर सहायक प्राध्यापक नंदकुमार डडसेना विनर्स हाऊस को दिया गया। बेस्ट टीचर्स अवार्ड सहा. प्रा. सुश्री भगवती साहू को तथा आल राउंडर टीचर्स के अवार्ड से सहा.प्रा. धनेश्वर सूर्यवंशी को पुरुस्कृत किया गया। राजेंद्र यादव को बेस्ट नान एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह चैतन्य शिक्षा महाविद्यालय पामगढ़ के चार उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।साथ ही बेस्ट इनोवेटिव टीचर्स के अवार्ड के लिए श्रीमती चंचल यादव को सम्मानित किया गया गया। इस बीच छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम अनेक विधाओं पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के संचालक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अद्वितीय प्रतिभाशाली व्यक्तियों की मौजूदगी से आज चैतन्य परिसर जगमगा सा गया है। उन्होंने पद्मश्री अनुज शर्मा तथा गोरेलाल बर्मन को श्रीफल कोसेय शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अभिषेक पांडेय एवं ऋषभ देव पांडेय ने किया। चैतन्य महोत्सव के भव्य सांस्कृतिक मंच पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों एवं नागरिकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाकर महाविद्यालय के प्रति प्रेम और विश्वास जताया।