खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया के नहरपाली में राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से शिवमहापुराण कथा 11 से 18 मार्च तक…

रायगढ़। खरसिया के ग्राम नहरपाली में पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से 11 से 18 मार्च तक “श्री शिवमहापुराण कथा” का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रदीप कुमार सिंह पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू अपने मुखारविंद से कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 11 मार्च शनिवार दोपहर 02 बजे से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।

श्री शिवमहापुराण कथा 12 मार्च रविवार से प्रारम्भ होगी और 13 मार्च सोमवार को सती चरित्र की कथा, 14 मार्च मंगलवार को पार्वती चरित्र की कथा एवं शिव पार्वती विवाह, 15 मार्च बुधवार को गणपति एवं कार्तिक चरित्र की कथा, 16 मार्च गुरुवार को बाणासुर मोहभंग की कथा, 17 मार्च शुक्रवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा एवं 18 मार्च शनिवार को शिव चरित्र की कथा एवं महाभोग प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा। वहीं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “आस्था भजन” चैनल के माध्यम से टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों में शिव सेवा समिति नहरपाली एवं क्षेत्रवासी जुटे हुए हैं।

Related Articles