छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

खोदा पहाड़ निकली चुहिया के समान बजट – अमर सुल्तानिया

जांजगीर- चांपा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में 2023 का बजट पेश किया है, जो निराशाजनक रहा इस सरकार से युवाओं को महिलाओं को किसानो को व्यापारियों को सभी को बड़ी उम्मीद थी पर यह बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया के समान बजट है यह बजट पूरी तरह चुनावी बजट रहा, कोई भी ऐसे कांक्रीट काम की घोषणा नही की जिससे छत्तीसगढ़ विकास की ओर आगे बढ सके।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा कई लुभावने वादे किये गये जो आज तक पुरा नही हुआ किसानों की दो साल की बकाया बोनस, किसानों वृद्वजनों को पेंशन, राज्य के जनता को रोजगार, शराब बंदी का वादा जो अब तक पुरा नही हुआ। यह बजट भरोसे का बजट नही है कांग्रेस सरकार जो वादे करती है उसे पूरा नही करती। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रावधान लाया गया है पूर्व में भी सरकार ने अपने बजटो में बहुत से विकास योजनाओं के प्रावधान लाये थे जो आज तक पूरा नही कर पाई फिर इस बार सरकार ने केवल प्रावधान लाने काम किया है यह सभी प्रावधान चार महिने बाद कचरे के डिब्बे में मिलने योग्य हो जायेगे। सरकार द्वारा कई प्रावधान लाये गये जिसे आज तक अमल नही किया गया उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यह सरकार जनता के साथ छलावा कर रही हैं। यह लबरा भूपेश सरकार का लबरा बजट दिखाई देता हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles