निवेशकों का पैसा वापसी की मांग को लेकर रायगढ़ से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा…

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार के नेतृत्व में निवेशकों का पैसा वापसी की मांग को लेकर सौ से अधिक कंपनी के निवेशक अभिकर्ता रायगढ़ से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पद यात्रा कर रहे है ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार के पूरे परिवार इस पदयात्रा में चल रहे है, 24 फरवरी को रायपुर पहुंचने की रणनीति बनाई गई है, राज्य सरकार द्वारा निवेशकों की पैसा वापसी के लिए तत्काल निर्णय लेने के लिए मांग किया गया है । राज्य सरकार को निवेशकों के लिए विशेष कोष का गठन करने की मांग कर रहे है । कंपनियों की संपत्ति को तत्काल कुर्की कर निवेशकों में राशि वितरण करने की मांग कर रहे है । पदयात्रा में संघ के प्रदेश सचिव ईश्वर पटेल, महासचिव नंद कुमार निषाद, महिला प्रदेश अध्यक्ष बेला तेलाम, अभिषेक सिंह, यशपाल सिंह गौतम, रामकृष्ण गौतम, रामकुमार साहू के साथ सैकड़ों निवेशक पदयात्रा में चल रहे हैं।