
मालखरौदा।शा उ मा वि सकर्रा के छात्र छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुष्प वर्षा कर, पेन, चॉकलेट व चंदनटिका लगा कर गेट में स्वागत किया गया। बालदिवस के इस शुभ अवसर पर स्कूल परिसर में रंगोली , चित्रकला , मेहंदी प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगता, जलेबी दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिए। प्रतियोगिता के पश्चात सभी शिक्षकों के सहयोग से सभी विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एस के कमलेश ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिता के साथ साथ पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही गई। इस अवसर पर संस्था में पदस्थ व्याख्याता एस के गवेल, आर सिंह, टी के कुर्रे, एस पी चन्द्रा, श्रीमती यु चन्द्रा, श्रीमती एस मनहर, श्रीमति एल साहू, श्रीमति सरिता देवी , कु प्रेमलता गवेल, रोशन चन्द्रा उपस्थित थे।
छात्रों को मैडल व प्रमाण पत्र से किया सम्मानित – बालदिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों को विगत दिनों प्रोजेक्ट, मॉडल, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे प्रथम , द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, व पंचम स्थान प्राप्त किये छात्रों को मैडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार – शाउमावि सकर्रा के शाला नायक कु पायल गवेल व उप शाला नायक विनीत गवेल ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन स्कूल में पहली बार हुआ है जिसमे हम सभी छात्र छात्रों को पुष्प वर्षा से स्वागत की गई हम सभी बहुत उत्साहित है मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।