Uncategorized

चेट्रीचण्ड महोत्सव मना धूमधाम से, निकली बहराणा साहिब की शोभायात्रा …

img 20250330 wa01208894032190651813796 Console Corptech

चांपा। स्थानीय सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती चेट्रीचण्ड महोत्सव के रूप में परंपरानुसार धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती एवं पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कालोनी द्वारा शाम को सोझीघाट तथा सिंधु भवन से अलग-अलग बहराणा साहिब की शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई।इसके अलावा दोनो ही समाज द्वारा दोपहर एवं रात्रि में आम लंगर का भी आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती द्वारा चेट्रीचण्ड पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार 27 मार्च से शुक्रवार 28 मार्च तक विविध आयोजन किए गए।रविवार 30 मार्च को पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती एवं पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कालोनी द्वारा अलग-अलग शाम 6 बजे बहराणा साहिब की शोभायात्रा नगर में निकाली गई।पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती द्वारा सोझीघाट स्थित गुरुद्वारे से गाजे-बाजे के साथ बहराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली गई।जो सदर बाजार,समलेश्वरी चौक,कदंब चौक,रानी रोड, थाना चौक, डाकघर,श्रीकृष्ण गौशाला,मोदी चौक,डोंगाघाट चौक होते हुए सोझीघाट पहुची जहां हसदेव नदी में ज्योत का विसर्जन कर दीपदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बस्ती समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण थावनी, श्रीचंद चंदानी,गंगाराम चंदानी,होलाराम चंदानी,सच्चानन्द थावानी,नवीन थावनी, डॉ. अजय थावानी,सिद्धांत उदासी,किशोर मनवानी,सुमित भावनानी,मनोहर धामेचा के अलावा बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे शामिल थे।पर्व के उपलक्ष्य में दोपहर 1 बजे से सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में तथा रात्रि 9 बजे से सोझीघाट स्थित सिंधी गुरुद्वारे में आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के अलावा अन्य वर्गों के लोगों ने भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया

Related Articles