
चांपा। थाना क्षेत्र में संचालित ऑटो चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अलग-अलग ऑटो यूनियनों के पदाधिकारी और करीब 200 ऑटो चालक शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
बैठक में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने चालकों को बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे सदर बाजार, रेलवे स्टेशन, और बस स्टैंड पर नियमों का पालन कर वाहनों का संचालन करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही, उन्होंने समझाइश दी कि यदि किसी दुर्घटना में कोई घायल व्यक्ति हो, तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाए और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए।
इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या होटल के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को देने की अपील की गई। चालकों को क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने और माल वाहक वाहनों में सवारी न ढोने के निर्देश भी दिए गए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में यातायात नियमों के पालन और जिम्मेदार ड्राइविंग पर विशेष जोर दिया गया, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने इस बैठक को सफल बनाने के लिए सभी यूनियन पदाधिकारियों और ऑटो चालकों का धन्यवाद भी किया।