Uncategorized

अपहृत महिला CHO बिलासपुर के ओयो में पुरूष मित्र के साथ मिली, साइबर सेल बिलासपुर ने दोनों को किया सक्ती पुलिस के हवाले …

जांजगीर-चांपा। सक्ती क्षेत्र के सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण करने संबंधित एफआईआर उसके भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में दर्ज कराई थी। दिन भर यह खबर सुर्खियां बटोरती रही। देर शाम साइबर सेल बिलासपुर की टीम ने CHO को उसके एक मित्र के साथ किसी ओयो से बरामद कर सक्ती पुलिस के हवाले कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

आपकों बता दें इस मामले में एक ऑडियो के सामने आने की बात कही जा रही थी। ऑडियों से अपहरण और फिरौती जैसी बातों की पुष्टि हो रही थी। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। तय समय तक फिरौती की रकम जब नहीं मिली तो किड़नैपर्स ने फोन कर भाई से गाली-गलौज की। साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस की नींद उड़ा दी थी। पुलिस और साइबर की टीम लगातार इस मामले में छानबीन कर रही थी। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। साइबर सेल बिलासपुर के मुताबिक जिस सीएचओ के अपहरण और बदले में फिरौती का दावा किया जा रहा था, CHO अपने एक पुरूष मित्र के साथ ओयो में बरामद हुई। साइबर सेल बिलासपुर ने उन्हें सक्ती पुलिस के हवाले कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles