
जांजगीर-चांपा। गौरव ग्राम सिवनी- नैला, पानी टंकी के पास 7 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध भगवताचार्य आचार्य प्रवीण मिश्रा पधार रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ 7 दिसंबर को कलश यात्रा, वेदी पूजन और महत्तम वर्णन के साथ इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी।कार्यक्रम का विवरण 7 दिसंबर कलश यात्रा, वेदी पूजन, महत्तम वर्णन,8 दिसंबर महाभारत कथा, परीक्षित जन्म, श्री सुखदेव जी का आगमन, 9 दिसंबर 12 अवतार, श्री सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 10 दिसंबर जड़ भरत चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र, 11 दिसंबर श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 12 दिसंबर श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन लीला, 13 दिसंबर: कंस वध, श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, 14 दिसंबर सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा, विश्राम चढ़ोतरी एवं 15 दिसंबर गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन, पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा होगा।विशेष आयोजन
प्रतिदिन प्रातःकाल वेदी पूजन, तुलसी परिक्रमा, अभिषेक, संकीर्तन और महारती का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन श्रीमती सुनीता वस्त्रकार, रामनारायण वस्त्रकार, श्रीमती रमीन वस्त्रकार, श्रीमती पिंगला वस्त्रकार के द्वारा कराया जा रहा है।यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा का अनूठा अवसर प्रस्तुत करेगा। आचार्य प्रवीण मिश्रा जी की मधुर वाणी में भागवत कथा श्रवण करना एक अद्वितीय अनुभव होगा।