जांजगीर-चांपा। शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर तीन गुना लाभ कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी नकुल साहू को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रितेश यादव ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह जांजगीर में रहता है। प्रार्थी को नकुल साहू बताया कि वह शेयर मार्केट ट्रेडिंग करता है और बहुत लाभ कमाता है। आरोपी द्वारा प्रार्थी को भी उसे शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर तीन गुना लाभ दिलाने का आश्वन दिया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा नकुल साहू पर विश्वास कर उसे 2 लाख रुपये नगद व 50-50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया।प्रार्थी द्वारा अपने दिए हुए शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट के पैसे एवं लाभ के संबंध में नकुल साहू से संपर्क किया गया तो वह टालमटोल करने लगा।प्रार्थी द्वारा जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। आरोपी नकुल साहु उम्र 52 वर्ष निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण हा.मु. वार्ड नं. 23 पशु चिकित्सालय के पीछे जांजगीर के विरुद्ध धारा 318 (4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपी नकुल साहु को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल रेडमी को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI रामप्रसाद बघेल आर. विरेंद्र कुमार भैना का सराहनीय योगदान रहा।