
चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड की हायर सेकेंडरी की परीक्षा मंगलवार से गृहविज्ञान विषय के साथ शुरू हुई । बम्हनीडीह ब्लॉक में बालक उच्चतर माध्यमिक शाला चांपा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनीडीह को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । परीक्षा के पहले दिन बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने बालक उच्चतर माध्यमिक शाला चांपा का निरीक्षण किया । गृह विज्ञान विषय मे 30 परीक्षार्थी में 3 अनुपस्थित थे । केंद्राध्यक्ष को उन्होंने आगामी होने वाले और विषय की परीक्षा बैठक व्यवस्था करने के साथ साथ बोर्ड के निर्देशों के तहत समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो । ओपन बोर्ड की दसवीं एंव बारहवीं की परीक्षा 2 मई तक चलेगी ।