Uncategorized

नैला व्यापारी से 10 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 7 दिनों में आरोपी गिरफ्तार …

img 20250914 wa00464268331706349779012 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। गणेश विसर्जन की रात (06 सितम्बर 2025) को नैला क्षेत्र में व्यापारी से चाकू की नोक पर हुई 10 लाख रुपये की लूट की गुत्थी को जांजगीर पुलिस ने मात्र 07 दिनों में सुलझा लिया। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 44 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू व ब्लेड बरामद किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

दिनांक 06.09.2025 की रात करीब 9:15 बजे व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपने दुकान से लाखों रुपये बैग में रखकर स्कूटी से घर जा रहे थे। नैला गली कुबेर पारा में घात लगाए बैठे लुटेरों ने व्यापारी को स्कूटी से गिराकर चाकू दिखाकर बैग लूट लिया और फरार हो गए।सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर स्वयं मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

पुलिस की कार्यवाही

  • पुलिस अधीक्षक ने घटना की रात ही 04 टीमें गठित की।
  • एएसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गहन पूछताछ की गई।
  • क्षेत्र के बदमाशों, व्यापारी के वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों पर विशेष निगरानी रखी गई।
  • घटना का रिक्रिएशन (पुनर्निर्माण) कर अहम सुराग मिले।

साइबर टीम की सक्रियता से पता चला कि व्यापारी का पूर्व नौकर (विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक) ही इस वारदात का मास्टर माइंड है। उसने आदतन बदमाश मुकेश सूर्यवंशी (19 वर्ष, नैला) और नितेश पंडित उर्फ विक्की (21 वर्ष, अमोरा) के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि 17 दिन पूर्व बैठक कर व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी।आरोपियों ने पूर्व में बोड़सरा शराब दुकान में 2.40 लाख रुपये की चोरी करना भी कबूला, जिसमें से 64 हजार रुपये बरामद किए गए।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, रोहीत कहरा, विशाल कौशिक, सिदार सिंह पैंकरा, आनंद सिंह ठाकुर, म.आर. दिव्या सिंह, रिस्पॉन्स टीम से आर दीपक कश्यप, आशीष यादव, चौकी नैला प्रभारी उप निरीक्षक विनोद जाटवर, प्र.आर. भीम श्रीवास, रुद्र कश्यप,  अजय, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी, आर. द्वारिका साहू, डी.के.साहू, महिला आरक्षक निरमा टोप्पो, थाना चाम्पा से सउनि अरुण सिंह, थाना जांजगीर से प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, आर. शिवराय सागर, अश्वनी मार्बल,  आर. नितिन द्विवेदी तथा चौकी स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

Related Articles