छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा के भोजपुर में 25 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन, नपाध्यक्ष जय थवाईत सहित पार्षद व एल्डरमैन रहे मौजूद…

चांपा। शहर के विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भोजपुर चांपा में करीब 25 लाख रुपए की लागत से सड़क, नाली और छतदार चबूतरा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।

नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने उपाध्यक्ष, पार्षद एवं नगरपालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में 25 लाख रुपए की लागत से भोजपुर समलेश्वरी मंदिर में पूजा पाठ कर के छत दार चबूतरा निर्माण कार्य एवम वार्ड नंबर 18 में अशफाक कुरैशी घर के पास रोड नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद डुग्गू प्रधान, तमिंद्र देवांगन, रंजन कैवर्त, अवधेश यादव, पुसाऊ सिदार, दिनेश्वर देवांगन, पुरषोत्तम देवांगन, एल्डरमेन श्याम लाल कुर्रे, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भीषम राठौर, अकबर कुरैशी, अशोक देवांगन, मां समलेश्वरी मंदिर समिति के समस्त सदस्यगण, नगरपालिका के इंजीनियर एवम भोजपुर वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles