द्वारिकाधीश-सोमनाथ यात्रा के लिए चांपा से स्पेशल ट्रेन आज दोपहर 3 बजे होगी रवाना, बिदाई के लिए लोगों से स्टेशन पहुंचने का आग्रह…
0 सावन माह में कराया जाएगा चार ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश धाम, हिल स्टेशन माउंटआबू का दर्शन..
चांपा। शिवभक्तों के लिए चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा द्वारा एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से चार ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, ओंकारेश्वर), द्वारिकाधीश धाम और एक हिल स्टेशन (माउंट आबू) के लिए आज 30 जून को दोपहर 3 बजे चांपा से रवाना होगी। सावन मास में जलाभिषेक करने देवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है। इस बात को ध्यान रखते हुए समिति ने कम व्यय में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से चार ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर (उज्जैन) सोमनाथ, नागेश्वर, ओंकारेश्वर आदि अन्य तीर्थ दर्शन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए यात्रा आयोजन समिति ने नगर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रेलवे स्टेशन चांपा पहुंचने की अपील की है।