Uncategorized

अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान, गांव वालों ने कहा— अब नहीं बनेगी महुआ शराब …

img 20251101 wa0056400884640991285483 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना पामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया में अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने पुलिस प्रशासन द्वारा अब जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में आज जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय स्वयं गांव पहुंचे। उनके साथ SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी, जनपद सदस्य रामचरण पाल, श्रवण गोड सहित सबरिया समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व इसी गांव में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्यवाही हुई थी। बताया गया कि सबरिया समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से बचने हेतु सड़क मार्ग को जानबूझकर खराब किया जा रहा था, जिससे पुलिस पहुंच न सके। इस परिस्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब कठोर कार्रवाई के साथ-साथ समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का सकारात्मक प्रयास शुरू किया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबरिया समाज के लोगों से महुआ शराब बनाना पूरी तरह बंद करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया गया।इसके तहत समाज के युवाओं एवं महिलाओं को बिहान कार्यक्रम से जोड़ा गया है, जहां उन्हें गेंदा फूल की खेती, डिटर्जेंट एवं फिनाइल निर्माण, मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

img 20251101 wa00584330198259561037782 Console Corptech

आगामी 05 नवंबर को पामगढ़ के सामुदायिक भवन में स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें आसपास के ग्रामीणों को भी शामिल कर ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन पूरी तरह सहयोग करेगा, बशर्ते समाज के लोग अवैध शराब निर्माण को स्थायी रूप से बंद करें और वैकल्पिक आजीविका अपनाएं।पुलिस के इस मानवीय प्रयास को गांव के लोगों ने सराहते हुए नशामुक्ति और आत्मनिर्भरता की दिशा में साथ देने का भरोसा दिया है।

Related Articles