छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में कल होगा चांपा में भूमिपूजन कार्यक्रम, करीब 30 लाख से होगा सुविधाओं का विस्तार…

चांपा। स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में करीब 30 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत करेंगे। विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद अवधेश यादव एवं अनिल रात्रे होंगे।

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा चांपा नगर पालिका क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड में विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इसी के तहत् वार्ड नंबर 12 मे ंअनिल प्रधान के घर से दुकालू केंवट के घर तक एवं मालती बंजारे के घर से शिबा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कुल राशि 5.73 लाख तथा वार्ड नंबर 13 में टिंकू मिरी घर से  सूखनू यादव घर के पास तक एवं नकुल यादव के घर से नाला तक नाली निर्माण कुल राशि 1.93 लाख तथा वार्ड नंबर 13 में विभिन्न स्थलों में पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत राशि 21.18 लाख का भूमि पूजन दिनांक 21 नवंबर को सुबह 10ः30 बजे अनिल प्रधान के घर के पास, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं चाम्पा नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत की अध्यक्षता तथा वार्ड पार्षद अवधेश यादव एवं अनिल रात्रे के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा।

पूर्व विधायक का दौरा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के बाद आगे पूर्व विधायक देवांगन दोपहर 02ः00 बजे नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बोड़सरा में एवं शाम 04ः00 बजे ग्राम पुटपुरा के गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों से गौठान में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा करेंगे।

Related Articles