छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक गौरीशंकर राठौर का किया गया सम्मान, ग्राम आगमन पर बाजे गाजे के साथ हुआ स्वागत…

अफरीद। बीते शुक्रवार को बम्हनीडीह ब्लॉक के पचोरी मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक गौरी शंकर राठौर सेवानिवृत्त हुए इस मौके पर विद्यायल के बच्चो ने अपने कर्तब्य निष्ठ शिक्षक का तिलक वंदन किया एवम भावपूर्ण बिदाई दी वही अपने कार्य के प्रति सजग उत्कृष्ट अध्यापन कराने वाले शिक्षक राठौर ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन मे सदैव अच्छे मार्गो पर चलने को कहा इस बिदाई के मौके पर शिक्षक एवम बच्चो की आँखे नम रही । विद्यालयीन बिदाई समारोह के पश्चात राठौर का आगमन अपने गृह निवास अफरीद में हुआ जहां ग्रामवाशियो ने उनका बाजे गाजे के साथ भब्य स्वागत किया एवम सम्मान पूर्वक ग्राम भ्रमण की गई निवास पहुँचने पर परिवार वालों ने तिलक आरती कर उनका स्वागत किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

राठौर के सेवा निवृत्ति पर तिलक सेवा संस्थान में आयोजित की गई सम्मान सभा

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक गौरीशकर राठौर के सम्मान में सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के अधिकारी सहित क्षेत्र के नामचिन लोग शामिल हुए साथ ही उन्होंने बारी बारी मानव जीवन मे शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक गौरीशंकर राठौर का सम्मान किया। इस सभा मे राठौर के पोते मेधांष सिंह ने सबकुछ हमारे दादा जी कहते हुए उनके स्वागत में अनमोल शब्दो का वाचन किया वही पोतियों ने कवितायें पढ़ी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बम्हनीडीह बीईओ एमडी दीवान ने कहा कि हर प्रधान पाठकों को शिक्षक गौरीशंकर जी से सिख लेनी चाहिए, उनका अनुकरण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर केदार सिंह राठौर ने किया।आभार प्रदर्शन केशव सिंह राठौर द्वारा की गई । कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी ,, .पेंशनर संघ के प्रवक्ता , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,विभाग के कर्मचारी , गौठान समिति के अध्यक्ष, रिटायर शिक्षक , सहित क्षेत्र के नेतागण एवम ग्रामवासी बड़ी सँख्या उपस्थित रहे।।

Related Articles