
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र के झूलन चौक की घटना। शाकंभरी बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बाइक सवार तीन युवक को मारी ठोकर। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर।रामकुमार पटेल अपने गांव के परिवारिक लोगो के साथ महिला पुरुष कार में सवार थे।बताया जा रहा है कि झिलमिली निवासी तीनों युवक झिलमिली गांव की ओर से पामगढ़ की ओर आ रहे थे तभी झूलन चौक पर पामगढ़ की ओर से भैंसों की ओर जा रहे हैं शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की चार पहिया वाहन के साथ दुर्घटना घटी।